प्रदेश के तमाम गांवों में सीवरेज लाईन बिछानी जरूरी
एस• के • मित्तल
जींद, हरियाणा में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों की स्थिति बदहाल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल ने अपने जमाने में कहा था कि सड़कें तो बनवा दी, अब इनकी संभाल का जिम्मा अधिकारियों के पास हैं। किंतु अधिकारी ना तो सड़कों पर टांके लगाते हंै और ना ही उनमें बने गड्डों को भरते हैं। स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पतालों में डॉक्टर, गांव हो या शहर सभी जगह सुविधाएं ना के बराबर रह गई हैं। इसलिए राजनीति में साफ-सुथरी छवि और धरातल पर काम करने वाले लोग आगे आकर कुछ खास कर सकें, इसके लिए समाज सेवा हरियाणा पार्टी बनाई हैं।
जींद, हरियाणा में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों की स्थिति बदहाल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल ने अपने जमाने में कहा था कि सड़कें तो बनवा दी, अब इनकी संभाल का जिम्मा अधिकारियों के पास हैं। किंतु अधिकारी ना तो सड़कों पर टांके लगाते हंै और ना ही उनमें बने गड्डों को भरते हैं। स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पतालों में डॉक्टर, गांव हो या शहर सभी जगह सुविधाएं ना के बराबर रह गई हैं। इसलिए राजनीति में साफ-सुथरी छवि और धरातल पर काम करने वाले लोग आगे आकर कुछ खास कर सकें, इसके लिए समाज सेवा हरियाणा पार्टी बनाई हैं।
इस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामकुमार देशवाल ने जींद की जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा ही तस्वीर को संवारने के लिए ग्रामीण आंचल से आवाज उठी हैं। इस सोच के मुताबिक ना केवल इंसानों बल्कि बेजुबां, बेसहारा गऊओं और नंदियों के लिए हरियाणा में वो व्यवस्था की जाएगी, जिसे आज की जनता जरूरी समझती हो। हरियाणा के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे, ताकि असामाजिक तत्व किसी कारनामे को अंजाम देने से पहले सोचे। अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही होगी और बुजुर्गों, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं के लिए पैंशन की व्यवस्था बदलाव किया जाएगा।
हरियाणा के तमाम 6840 गांवों में सीवरेज लाईन बिछाई जाएगी। जनता हित ही पार्टी का ध्येय होगा और हरियाणा की गली-गली में जाकर संगठन परिवार से सदस्य जोड़े जाएंगे। इस मौके पर रामफल देशवाल, राजेश जांगड़ा, प्रदीप बैनीवाल आदि पार्टी से जुड़े कार्यकत्र्ता मौजूद थे।