Advertisement
एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने इस उपमंडल के एक गांव की युवती के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। युवती ने सफीदों पुलिस को गन्नौर (सोनीपत) निवासी मिलन के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि आरोपी 20 जून को उसे बस अड्डा पानीपत के पास किसी होटल में ले गया।
उसने वहां पर मेरी आपत्तिजनक वीडियो बनाई और मेरे साथ मेरी सहमति के बिना छेड़छाड़ व बलात्कार किया। आरोपी ने मेरे से एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक व अन्य आईडी के अलावा मेरे झुमके भी ले लिए।
आरोपी ने मेरे बैंक के खाता से 80000 रूपए भी निकाल लिए और अब वह मुझसे ओर ज्वैलरी की मांग कर रहा है। इस सारे मामले में किसी को बताने पर जान से मारने और मेरी वीडियो को वायरल करने की भी धमकी देता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 376, 354सी, 379, 420 व 506 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज करके मामला आगे की कार्रवाई के लिए थाना शहर पानीपत भेज दिया है।
Advertisement