सूरजकुंड रोड जाम करने के पर चार्मवुड विलेज सोसाइटी के सात नामजद समेत सौ रेजीडेंट्स के खिलाफ पुलिस ने बलवा करने और सड़क जाम करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। दरअसल सोसाइटी के लोग बुधवार को नगर निगम द्वारा सड़क की खुदाई किए जाने का विरोध कर रहे थे। यह सड़क नगर निगम की जमीन पर बिल्डर ने बनाई थी। सोसाइटी जाने का यह मेन रास्ता है।
दरअसल काफी समय पहले सूरजकुंड चौक से बड़खल की तरफ करीब 160 फीट की सड़क बनाई गई थी। जिसकी जमीन एमसीएफ के अधीन आती है। यह सड़क अतुल सूद नामक बिल्डर द्वारा बनाई गई थी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि बिल्डर को एमसीएफ द्वारा जमीन की राशि का भुगतान करने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए। परंतु बिल्डर की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद बुधवार को एमसीएफ के तोड़फोड़ दस्ते ने सड़क की खुदाई करा दी। इसी का विरोध करते हुए इरोज गार्डन के लोगों ने गुरुवार को वहां पर जाम लगाकर सूरजकुंड का रास्ता बंद कर दिया।
इससे रोड पर आवागमन प्रभावित हुआ। लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। सूचना मिलते ही एसीपी बड़खल सुखबीर सिंह, थाना व चौकी प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। लोगों को काफी देर समझाने के बाद भी जब लोगों ने जाम नहीं खोला तो पुलिस ने 7 नामजद गजेंद्र, गोविंद, चंद्रप्रकाश, प्रिंस, नरेंद्र, अरुण तथा महेंद्र सहित करीब 100 लोगों के खिलाफ रास्ता अवरुद्ध करने, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है।