कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा व हरियाणा कला परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में होंगी प्रतियोगिताएं

रंगमंच, नृत्य, संगीत, मुर्तिकलां व चित्रकला के कलाकार 28 फरवरी तक करें आवेदन – डीसी मनोज कुमार

एस• के• मित्तल
जींद, उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं हरियाणा कला परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में हिसार मंडल में मंडल स्तरीय रंगमंच, नृत्य, संगीत, मुर्तिकलां, चित्रकलां आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कलाकारो को तीन आयु वर्गो में बांटा गया है। पहले वर्ग में 8 वर्ष से 16 वर्ग आयु के कलाकार होंगे, दुसरे वर्ग में 17 से 36 वर्ष आयु के कलाकार भाग लेंगे व इसी प्रकार तीसरे वर्ग के कलाकारों में 36 वर्ष से उपर के कलाकार भाग ले सकतें है।
यह भी देखें:-

एनएसएस शिविर की छात्राओं ने श्री स्वामी गौरक्षण गौशाला में क्या किया… देखिए लाइव…

एनएसएस शिविर की छात्राओं ने श्री स्वामी गौरक्षण गौशाला में क्या किया… देखिए लाइव…

com/एनएसएस-शिविर-की-छात्राओं/

इच्छुक कलाकार अपना आवेदन आफॅलाईन व ऑनलाईन माध्यम से कर सकते है। निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) सम्बन्धी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!