संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंति पर दरियावाला गावं में की साफ-सफाई की शुरूआत

स्वच्छता के लिए प्रत्येक आदमी का सहयोग जरूरी – डॉ किरण सिंह

एस• के• मित्तल
जींद , गांवों को सुंदर, स्वच्छ और गंदगी से मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक इंसान का सहयोग जरूरी है। स्वच्छता की शुरुआत सबसे पहले हमें स्वयं से करनी होगी। उन्होंने कहा कि गांव को भी अब सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए लोगों ने आगे आकर स्वच्छता की इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। जिससे हमारा गली, मुहल्ला व गावं स्वच्छ हो सकेगा । यह बात जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ किरण सिंह ने दरिवाला गावं में गुरू रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे महा सफाई अभियान को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने पौधा रोपण भी किया। कार्यक्रम में जींद खंड के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सत्यवान बुरा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)की जिला कोर्डिनेटर अंजली ढांडा, ब्लाक कोर्डिनेटर जयसिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पूर्व सरपंच के प्रतिनिधि रामपाल, ग्राम सचिव ऋषिपाल के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे। डॉ० किरण सिहं सोमवार संत गुरु रविदास जी की जंयति के उपलक्ष्य में अपना संदेश देते हुए कहा कि संत-महात्माओं की जयंति पर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष आयोजन किए जाते हैं। संत-महात्माओं व महापुरुषों का संदेश किसी एक व्यक्ति के लिए न होकर पूरी मानव जाति के लिए होता है। संत गुरु रविदास की तरह ही संत कबीर दास, महर्षि वाल्मीकि व गुरु गोविंद सिंह ने समाज में समरसता लाने व अंध विश्वास को दूर करने का संदेश दिया, जो हमेशा प्रासंगकि रहेगा।
यह भी देखें:-

वार्ड 14 में कॉलोनी वासी क्यों इक्ट्ठा हुए… क्या है उनकी समस्या… देखिए लाइव…

वार्ड 14 में कॉलोनी वासी क्यों इक्ट्ठा हुए… क्या है उनकी समस्या… देखिए लाइव…

क्य/

उन्होंने कहा कि हम सभी ने मिलकर महा पुरुषों के संदेश को साकार करना है, इसी के चलते राज्य सरकार के निर्देशानुसार संत-महापुरुषों की जयंति पर विशेष महा सफाई अभियान पूरे जिला में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर सकारात्मक व रचनात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के प्रयासों से पूरे जिला में स्वच्छता पर बेहतर ढंग से कार्य हो रहा है, जिसके परिणाम नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजन को भी स्वच्छता में अपना योगदान देना होगा। कायक्रम के बाद उन्होंने पीएचसी सेंटर में जाकर साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण भी किया और गांव के लोगों की समस्या सुनकर उनका त्वरीत आधार पर समाधान करने का आवश्वासन भी दिया।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *