ईवीएम तैयारी प्रक्रिया का उम्मीदवारों ने किया निरीक्षण
सफीदों के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बनाया गया कंट्रोल रूम
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों नगरपालिका चुनावों के मद्दनेजर आगामी 19 जून को होने वाली वोटिंग को लेकर प्रशासन तथा चुनावी प्रक्रिया में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुधवार को नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ईवीएम मशीनों को तैयार किया। इस प्रक्रिया के दौरान प्रधान व पार्षद का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों ने उपस्थित रहकर निरीक्षण किया।
सफीदों, सफीदों नगरपालिका चुनावों के मद्दनेजर आगामी 19 जून को होने वाली वोटिंग को लेकर प्रशासन तथा चुनावी प्रक्रिया में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुधवार को नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ईवीएम मशीनों को तैयार किया। इस प्रक्रिया के दौरान प्रधान व पार्षद का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों ने उपस्थित रहकर निरीक्षण किया।
बता दें कि सफीदों के चुनाव के लिए राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के मल्टीपरपज हॉल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सफीदों पालिका सचिव नितिन वत्स की ओवरऑल इंचार्ज के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। आम जनता व किसी उम्मीदवार को किसी प्रकार की कोई समस्या हो या वह कोई जानकारी लेना चाहता हो वह नितिन वत्स के मोबाइल नंबर 7015836221 पर संपर्क कर सकता है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि यहां लगे कर्मचारियों की ड्यूटी प्रारंभ हो चुकी है, जो चुनाव संपन्न होने तक लागू रहेगी। ये लोग शिकायतों का रजिस्टर में इंद्राज करेंगे व संबंधित विभाग को शिकायत के बारे में अवगत करवाएंगे। कंट्रोल रूम इंचार्ज प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों का विवरण व उन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका सुपरवाइजर हिमांशु रोहिल्ला की सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक ड्यूटी रहेगी तथा उनसे मोबाइल नंबर 9654089955 पर संपर्क किया जा सकता है। पालिका के लिपित देवेंद्र की सांय 4 बजे से रात 12 बजे तक ड्यूटी रहेगी और इस दौरान उनसे मोबाइल नंबर 9306003232 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार पालिका के कलर्क राजेश कुमार की ड्यूटी रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी रहेगी तथा उनसे मोबाइल नंबर 9416839950 पर संपर्क साधा जा सकता है। एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल स्विच ऑफ ना रखें।
चुनावी प्रक्रिया के लिए उनसे किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ किया कि वे अपनी सेवाएं पूरी कर्तव्यनिष्ठा व लग्र से दें। उन्होंने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से कहा कि वे प्रतिदिन किए जाने वाले खर्च का ब्यौरा चुनाव पर्यवेक्षक (खर्च) द्वारा नियुक्त की गई टीम को दें। अभी कुछ उम्मीदवारों ने चुनाव खर्च का ब्यौरा पेश नहीं किया गया है। अगर उन्होंने ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।