हरियाणा के पानीपत जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों ने दो मकानों और मंदिर को निशाना बनाया है। चोरों ने दो मकानों से 85 हजार की नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। मंदिर से तांबे का डेढ किलोग्राम वजनी कलश चुरा लिया। कलश चोर एक सीसीटीवी में कैद हो गया। तीनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
केस एक: मंदिर से डेढ़ किलोग्राम का तांबे का कलश चोरी
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि वह राम नगर गांव का रहने वाला है। वह गांव का पूर्व सरपंच भी है। 11 जून की दोपहर करीब 2:40 गांव के लोगों ने उसे बताया कि गांव में बने शिव मंदिर में लगा तांबे का कलश चोरी हो गया है, जिसका वजन करीब डेढ किलोग्राम है। सूचना मिलने पर वह गांव के मौजिज लोगों के साथ मंदिर पहुंचा तो देखा कि कलश अपनी जगह से गायब था।
इसके बाद गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। इस दौरान एक कैमरे में युवक कलश चोरी करके ले जाता हुआ कैद हो गया, जिसकी पहचान बिंद्र उर्फ चिंटू पुत्र बलदेव गांव जीतगढ़ ( रामनगर) के रूप में हुई। उसके हाथ में साफ तौर पर चोरी किया हुआ कलश दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 454 व 380 के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भारत नगर के मकान में चोरी।
केस दाे: परिवार बाहर गया था घूमने
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार ने बताया कि वह भारत नगर का रहने वाला है। 9 जून को वह अपने घर पर ताला लगाकर परिवार सहित बाहर घूमने गया था। 11 जून को पड़ोसियों ने फोन करके सूचना दी कि घर के बाहर का ताला टूटा है। सूचना मिलने पर वह 12 जून को घर पहुंचा। घर आने के बाद देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है।
घर से 60 हजार कैश, 1 सोनू की अंगूठी, 4 जोड़ी पायजेब, 1 जोड़ी कान की बाली, 1 लेडीज अंगूठी, 1 सोने का लोकेट, चार अंगूठी चांदी की, 1 चांदी का तागड़ी गुच्छा, बच्चों के 6 जोडे़ कडे़, बच्चों का एक सोने का लॉकेट, 8 कैमरों का DVR, एक मोबाइल फोन, पैरों की पांच जोड़ी चुटकी गायब थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
केस तीन: अंधे मां-बाप की मौजूदगी में चोरी
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में श्याम कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से जिला बागपत यूपी का रहने वाला है। हाल ही में वह भरत नगर में किराये के मकान में रहता है। वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसके माता-पिता अंधे हैं। 9 जून को वह काम पर गया हुआ था। रात को जब वह घर आया तो उसे पता लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर चोरी कर ली है।
चोर ने घर के कमरे में बेड पर रखा बहन का मोबाइल फोन, संदूक में रखे 25 हजार रुपए चोरी कर लिए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है।