जींद शहर के 31 वार्डों में पार्षद पदों के लिए 133 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव : रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत
एस• के• मित्तल
जींद, नगर परिषद जींद के 31 वार्डों के आम चुनाव के लिए नाम वापसी प्रक्रिया के बाद अब प्रधान पद के लिए 14 उम्मीदवार तथा नगर पार्षद पदों के लिए 133 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। यह जानकारी जींद निकाय चुनाव की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत ने दी।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि आम आदमी पार्टी से प्रधान पद की उम्मीदवार वंशिका जैन जो पार्टी की अतिरिक्त उम्मीदवार थी, ने अपना नामाकन वापिस ले लिया है,
जींद, नगर परिषद जींद के 31 वार्डों के आम चुनाव के लिए नाम वापसी प्रक्रिया के बाद अब प्रधान पद के लिए 14 उम्मीदवार तथा नगर पार्षद पदों के लिए 133 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। यह जानकारी जींद निकाय चुनाव की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत ने दी।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि आम आदमी पार्टी से प्रधान पद की उम्मीदवार वंशिका जैन जो पार्टी की अतिरिक्त उम्मीदवार थी, ने अपना नामाकन वापिस ले लिया है,
जबकि नगर पार्षद पदों के लिए वार्ड नम्बर 4 की स्वीटी अरोड़ा उर्फ शीला देवी ने (आजाद) को मतदाता सूची तथा शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार का नाम मिलान नहीं होने के कारण उनका नामाकन रद्द कर दिया गया है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 19 की पूर्णिमा जो आम आदमी पार्टी से अतिरिक्त उम्मीदवार थी उन्होंने अपना नामाकन वापिस लेकर चुनाव न लडऩे की इच्छा जताई है। इस प्रकार प्रधान पद के लिए 14 उम्मीदवार व जींद शहर के 31 वार्डों के लिए 133 पार्षद पदों के लिए उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।