पलवल. चांदहट थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 17 वर्षीय बाहरवीं कक्षा के छात्र की गयारह हजार वोल्ट बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक छात्र के पिता की शिकायत पर विभाग के एसडीओ, जेई व दो लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पेलक गांव निवासी धर्मचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह परिवार सहित खेतों पर रहता है. खेतों पर मकान के पीछे गयारह हजार वोल्ट बिजली की लाइन बिल्कुल नीचे से गुजर रही है. जोकि जमीन से लगभग चार-पांच फुट की उंचाई पर ही हैं. जिसकी शिकायत पीड़ित ने कई बार अलावलपुर चौक स्थित बिजली विभाग के दफतर में सत्रह मई को दी.
जिस संबध में लाइन को ऊंचा करने के लिए जेई सतीश चेची ने लाइनमैन सोनू व हरिओम से कहा. लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. सोमवार सुबह पीड़ित का पुत्र कुलदीप ट्यूबवेल से नहाकर आ रहा था और वह बिजली की लाइन से नीचे से गुजरने लगा. उसी दौरान कुलदीप को बिजली की लाइन ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे करंट लग गया. पीड़ित आनन-फानन में अपने पुत्र को लेकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया.
अमीर बनने के शॉर्टकट में होटल का मालिक बन गया खूंखार अपराधी, कई लूट को दे चुका है अंजाम
पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उसके पुत्र की मौत एसडीओ पंकज, जेई सतीश चेची, लाइनमैन सोनू व हरिओम की लापरवाही के कारण हुई है. यदि समस्या का समय रहते समाधान हो जाता तो आज उसका पुत्र जीवित होता. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
.