90 लीटर स्प्रिट बरामद, मामला दर्ज

802
Advertisement

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सफीदों पुलिस ने गांव रोहढ़ से 90 लीटर स्प्रिट बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान करनैल सिंह निवासी रोहढ़ के रूप में हुई है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रोहढ़ का करनैल सिंह अपने डेरे पर बने मकान में कच्ची शराब व स्पिरिट बेचने का काम करता है।

50 घंटे की मशक्कत के बाद हांसी के पास मिला बच्चे नेहार का शव नदी की पटरी-पटरी चलकर परिजनों ने किया नेहार को तलाश

सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो मकान के बाहर की तरफ बने बाथरूम में एक व्यक्ति नीले रंग की प्लास्टिक कैनी से कोई तरल पदार्थ निकालता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उस व्यक्ति को काबू किया। जब बाथरूम चैक किया तो वहरं से दो कैनी प्लास्टिक की बरामद हुईं।

पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से हुई मुलाकात विज्ञान भवन में हुई मुलाकात में आर्य समाज के योगदान पर हुई चर्चा

पूछताछ करने पर करनैल सिंह ने बतलाया कि दोनो कैनियों में स्प्रिट भरी हुई है। जब उससे लाईसैंस या परमिट मांगा गया तो वह कोई लाईसैंस व परमिट पेश नहीं कर पाया। मापने पर दोनों कैनियों से 90 लीटर स्प्रिट बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement