90 दिन चला अनुसंधान कार्य: शिक्षामंत्री ने पोस्ट रिसर्च पेपर का वितरण किया

72
Quiz banner
Advertisement

 

आयुष विभाग व श्री राघव दिव्य योग अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नगावा जागीर की व्यायामशाला व गांव भूखड़ी में चल रहे चल रहे 90 दिन के अनुसंधान कार्य में रविवार को पोस्ट रिसर्च पेपर का वितरण किया। शिक्षामंत्री कंवरपाल मुख्यातिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ईश्वर सिंह व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जय कुमार योगी उपस्थित रहे। श्री राघव दिव्य योग अनुसंधान संस्थान के संस्थापक जनक योगी मनोज कुमार द्वारा अनुसंधान आधारित योग की क्रियाओं का साधकों के बीच में अभ्यास कराया गया।

रेवाड़ी में घर में घुसकर जानलेवा हमला: लाठी-डंडों से हाथ-पैर तोड़े; 10 हजार छीन ले गए हमलावर

शिक्षामंत्री कंवरपाल ने पोस्ट रिसर्च पेपर का वितरण किया। माैके पर ब्लाॅक समिति छछरौली चेयरमैन राजकुमार, संजय कांबाेज, अनिल कांबाेज, शिवकुमार कांबाेज, मास्टर राजेंद्र, दिनेश कुमार, मदनलाल, एडवोकेट संजीव, अनूप, रीटा, सुनीता व जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग माैजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement