9 जून को सुबह 10 बजे डीआरडीए हाल जींद में होगी चुनाव करवाने हेतू रिहर्सल 

142
Advertisement
एस• के• मित्तल 
जींद,       उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अमित कुमार ने  बताया कि नगरपरिषद जींद, नरवाना, नगरपालिका सफीदों व उचाना के आम चुनाव 2022 के लिए 9 जून को सुबह 10 बजे पीठासीन अधिकारी तथा दोपहर 2 बजे सहायक पीठासीन अधिकारी की चुनाव करवाने हेतू डीआरडीए हाल जींद में पायलट रिहर्सल होनी निश्चित हुई है।
जिलाधीश डाॅ० मनोज कुमार ने बताया कि इस पायलट रिहर्सल में उपनिदेशक एवं जिला लोक सम्पर्क अधिकारी अमित पंवार, नायब तहसीलदार खेमचन्द्र सैनी, कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद जींद, ब्लाक एग्रीकलचर आफिसर सुरजमल रूहील, उपायुक्त कार्यालय के जिला नाजर, बलिन्द्र मोर, सुशील कुमार, मंगल कुमार, विक्रम की डियूटी लगाई गई है।
Advertisement