9 लीटर अवैध शराब बरामद

67
Advertisement

एस• के• मित्तल

सफीदों, सफीदों पुलिस ने 9 लीटर अवैध शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव निमनाबाद का सिन्दर सिंह अपने मकान पर अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो आरोपी पुलिस को देखकर दीवार फांदकर फरार हो गया।

फतेहाबाद में बाइक चलाता फंसा नाबालिग: पुलिस ने की बाइक जब्त; माता-पिता का 16 हजार का चालान, बुलेट राइडर को 18 हजार जुर्माना

पुलिस ने वहां पर तलाशी ली तो वहां पर रखी प्लास्टिक की कैनी को खोलकर चैक किया तो उसमे नाजायज शराब भरी हुई थी। मापने पर वह 9 लीटर शराब हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Xiaomi India, Leica ने पेशेवर स्मार्टफ़ोन फ़ोटोग्राफ़ी की सीमाओं को बढ़ाने के लिए साझेदारी की घोषणा की

 

Advertisement