68 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

76
Advertisement
एस• के• मित्तल     
सफीदों,        सामाजिक संस्था हमारा परिवार द्वारा हिंदू हाई स्कूल सिंघाना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मेट्रो ब्लड सेंटर जींद से आई डॉक्टर अभिषेक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। जिसमें 68 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में पूर्व सरपंच सुरेंद्र राणा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और इससे शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी भी नहीं आती। हमें जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में दिव्यांग मुकेश भारद्वाज ने आठवीं बार रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सतीश राणा, संजीव पुंडीर, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
Advertisement