65 बोतल शराब व 23 बोतल बीयर बरामद आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

117
App Install Banner
Advertisement
 
एस• के• मित्तल   
सफीदों,        पुलिस ने गांव सरफाबाद के पास से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेन्द्र उर्फ धमेंद्र निवासी ऐंचरा खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से ठेका शराब देसी की 57 बोतल, अंग्रेजी शराब की 8 बोतल व 23 बोतल बीयर बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र निवासी गांव ऐंचरा खुर्द सरफाबाद गांव के रकबा में ऐंचरा कलां की तरफ जाते हुए रास्ते में लोहे के कंटेनर के पिछे नाजायज तौर से शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो वहां पर महेन्द्र को शराब सहित काबू किया। पुलिस ने उसके पास से एक पेटी में 12 बोतल शराब मार्का सन्तरा, तीन पेटी शराब देशी मार्का जगाधरी नंबर-1 व एक पेटी मे 9 बोतल मार्का शराब देसी मार्का जगाधरी, शराब अंग्रेजी की 2 बोतल मार्का गोलफर शार्ट, 1 बोतल मार्का औवन गलो, 1 बोतल औसी ब्लयु, 1 बोतल मार्का आल सीजन, 2 बोतल मार्का बी-7, 1 बोतल मार्का व्हाईट बल्यु तथा 14 बोतल बियर मार्का टु बर्ग, 6 बोतल मार्का बुडवाईजर व 3 कैन बीयर मार्का बुडवाईजर बरामदा हुई।
पुलिस ने आरोपी से जब लाईसेंस या परमिट मांगा तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement