Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने 6 ससुरालजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को पति मोहसीन, ससुर हुसने आलम, सास रहिसा, ननद फरीदा व अमरीन तथा देवर रिजवान निवासीगण भजनपुरा (दिल्ली) के खिलाफ शिकायत देकर सफीदों की रामा कालोनी निवासी शबनम ने कहा कि मोहसीन के साथ मेरी शादी 24 मार्च 2021 के साथ दी थी और शादी में मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था। शादी के कुछ दिन तक तो सुसराल वालों ने उसे ठीकठाक रखा लेकिन बाद में शादी में दहेज कम लाने के लिए उसे बात-बात पर ताने मारने शुरू कर दिए।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने 6 ससुरालजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को पति मोहसीन, ससुर हुसने आलम, सास रहिसा, ननद फरीदा व अमरीन तथा देवर रिजवान निवासीगण भजनपुरा (दिल्ली) के खिलाफ शिकायत देकर सफीदों की रामा कालोनी निवासी शबनम ने कहा कि मोहसीन के साथ मेरी शादी 24 मार्च 2021 के साथ दी थी और शादी में मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था। शादी के कुछ दिन तक तो सुसराल वालों ने उसे ठीकठाक रखा लेकिन बाद में शादी में दहेज कम लाने के लिए उसे बात-बात पर ताने मारने शुरू कर दिए।
उसके बाद उससे 20 लाख रूपए नकद लाने की मांग रखी गई। रूपए ना लाने की स्थिति में उसके साथ मारपिटाई करनी व गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी गई लेकिन मैं अपनी शादी बचाने के लिए आरोपियों के जुल्म को सहन करती रही। आरोपियों ने अपनी मांगो को पुरा ना होते देख उसे दिसम्बर 2021 के पहले सप्ताह में घर से बाहर निकाल दिया गया। मेरे पिता द्वारा पंचायतें करने पर आरोपियों ने अपनी गलती मानी तथा 8 मार्च 2022 को ससुराल वाले उसे अपने साथ ले गए। उसके बाद वह गर्भवती हो गई और उसे गर्भपात करवाने के लिए कहा गया और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। मेरे पति ने मुझसे कहा कि वह किसी अन्य लड़की से दुसरी शादी करेगा।
मेरी ननदों ने भी मेरे गला दबाकर मुझे मारने की कोशिश की ताकि गर्भपात हो जाए। जैसे तैसे करके अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की देखभाल की। लड़के के जन्म के उपरांत पीलिए में काफी सामान दिया। जिससे भी वे खुश नहीं हुए और बुलेट मोटरसाईकिल की मांग करने लगे। उसके बाद 16 अगस्त 2023 मुझे बहुत ज्यादा मारा-पीटा। मैने फोन करके अपने भाई व पिता को अपनी ससुराल में दिल्ली बुला लिया तथा मेरे भाई शहजाद के आने के बाद भी आरोपियों ने मुझे व मेरे भाई को पीटा। मेरा भाई मुझे व मेरे लड़के को जैसे तैसे करके जान बचाकर सफीदों ले आया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 34, 406, 498ए, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement