एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए स्टाफ जींद की टीम द्वारा नशा तश्करी का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।
see more
जींद पुलिस ने किया ट्रैफिक नियमों की जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आरोपी के पास से 5 किलो 270 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी की पहचान नगुरां निवासी राजेश उर्फ राजा के तौर पर की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए जींद ईंचार्ज निरीक्षक अनुप सिंह द्वारा बताया गया कि सीआईए की टीम एएसआई राधेश्याम के नेतृत्व में बस अड्डा नगुरां पर मोजूद थी कि उन्हे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राजेश उर्फ राजा वासी नगुरां नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है जो आज भारी मात्रा में नशे के साथ इस वक्त असंध रोड पर पावर हाउस नगुरां के सामने खडा है जिसके पास काले रंग का पिट्टु बैग है। सूचना मिलते ही सीआईए टीम द्वारा रैंडिग पार्टी तैयार की गई व असंध रोड नगुरां पहुंची तो एक युवक काला पिट्टु बैग लिए हुए वहां खडा दिखाई दिया। टीम द्वारा उसको काबू कर नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम राजेश बताया। तलाशी लेने पर बैग से चरस बरामद की गई। जिसका वजन करने पर कुल वजन 5 किलो 270 ग्राम पाया गया। आरोपी को चरस सहित काबू कर थाना अलेवा में एऩजीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत के सामने पेश किया गया है जहां अदालत के आदेश पर आरोपी का 6 दिन का रिमांड हासिल किया गया है ताकि गहनता से पुछताछ कर नशा कारोबार से जुडे अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके व पुलिस उन तक पहुंच सके।