5 दिवसीय श्री खाटू श्याम प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 30 नवंबर से

84
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,         श्री खाटू श्याम सेवा समिति सफीदों के तत्वावधान में आगामी 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक श्री खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के प्रतिनिधि अंकित जिंदल ने बताया कि सफीदों शहर के शुक्ल मौहल्ला स्थित श्री सतनारायण मंदिर में 30 नवंबर को प्रात: 8 बजे जलादिवास, 1 दिसंबर को प्रात: 8 बजे अन्नादिवास, 2 दिसंबर को प्रात: 8 बजे पूजा-अर्चना, 3 दिसंबर को प्रात: 8 बजे फलादिवास, दोपहर 1 बजे नगर परिक्रमा व सांय 7 बजे श्यनवास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं 4 दिसंबर को प्रात: 8 बजे प्राण प्रतिष्ठा, सुबह 10 बजे हवन व दोपहर 12 बजे भंडारे का आयोजन होगा।
इसी दिन सांय 6 बजे श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस संकीर्तन में भव्य दरबार व अलौकिक श्रंृगार विशेष रूप से दृशनीय रहेगा। संकीर्तन में प्रसिद्ध कलाकार कपिल लाडली दिल्ली, पुष्प जिंदल गोहाना, नितिन नारंग सोनीपत व राजू वर्मा सफीदों श्री श्याम खाटू की महिमा का गुणगान करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रमों में बढ़-चढ़़कर भाग लेकर श्री श्याम खाटू का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Advertisement