Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, जींद की गढ़ी पुलिस द्वारा 45 लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरणों सहित एक आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। काबू किए गए आरोपी की पहचान सुरेश वासी रशीदा के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गढ़ी थाना की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा ढाबी रोड गांव रसीदा मौजूद थी कि इंचार्ज चौकी धमतान साहिब एएसआई रविंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली की सुरेश वासी रशीदा अपने खेत में बने कोठा में अवैध शराब निकालने का काम करता है जो अपने खेत में अवैध शराब निकालने के लिए लाहन लगाए हुए है। जिस सूचना पर है टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी सुरेश उपरोक्त को रंगे हाथ काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक के ड्राम में से 45 लीटर लाहन बरामद किया गया। आरोपी सुरेश के खिलाफ थाना गढ़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी देखें:-
एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज सफीदों में लगा रोजगार मेला… एसआईएस कंपनी कर रही सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती…
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement