Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, ड्रग व नशीले पदार्थों की तश्करी करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत भगतसिंह चौक नरवाना से एक आरोपी को काबू किया है जिसके कब्जे में 40 ग्राम अफीम बरामद की गई है। आरोपी की पहचान नरेन्द्र वासी मोर पत्ती नरवाना के रुप में की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर नरवाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। जानकारी देते हुए थाना शहर नरवाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम उपनिरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में व्हीकल के चैंकिग के दौरान भगतसिंह चौक नरवाना पर मौजूद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की नरेन्द्र वासी नरवाना आई 20 गाडी में ठेका शराब के सामने बैठा हुआ है जो नशीला पदार्थ लिए हुए है।
यह भी देखें:-
निकाय चुनाव का बजा बिगुल… कन्या कॉलेज की पूर्व छात्राएं राकेश जैन के पक्ष में क्यों कर रहीं कैंपेनिंग… देखे लाइव रिपोर्ट…
इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बताए अनुसार एक व्यक्ति गाडी में बैठा मिला जिसको काबू कर तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक पॉलिथीन मिला जिसमें वह अफीम लिए हुए जिसका वजन करने पर कुल 40 ग्राम अफीम मिली जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए जिला जेल जींद भेज दिया गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement