4 राज्यों के 30 ठिकानों पर NIA की रेड: आतंकवादी-गैंगस्टर कनेक्शन केस में एक्शन लिया, लॉरेंस बिश्नोई से भी जुड़े तार

नई दिल्ली/जयपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

NIA रेड के लिए पंजाब के फरीदकोट शहर के कोटकापुरा सुबह 5 से 6 बजे के बीच पंजाब पुलिस के साथ पहुंची।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार (12 मार्च) को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के 30 ठिकानों पर छापा मारा है। NIA खालिस्तान-गैंगस्टर केस में एक्शन ले रही है। इसके अलावा NIA के पास इनपुट है कि इन चार राज्यों में कई बदमाश ऐसे हैं जो लॉरेंस बिश्नोई और उसके जैसे ही गैंगस्टर्स के साथ जुड़े हैं। ये बदमाश गैंगस्टर्स के कहने पर रंगदारी-फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे।

छापेमारी के लिए NIA की टीम सुबह करीब 5-6 बजे ही अलग-अलग राज्यों की पुलिस के साथ संदिग्धों के ठिकानों पर पहुंच गई थीं। मध्य प्रदेश के भोपाल और पंजाब के फरीदकोट में टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना भी शुरू कर दिया है। NIA को संदेह है कि इन बदमाशों के विदेश में बैठे गैंगस्टर्स से भी तार जुड़े हैं।

ये तस्वीर पंजाब के मोगा गांव की है। NIA सुबह 5 से 6 बजे के बीच यहां रेड के लिए पहुंची।

ये तस्वीर पंजाब के मोगा गांव की है। NIA सुबह 5 से 6 बजे के बीच यहां रेड के लिए पहुंची।

गोल्डी के रिश्तेदार से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर फरीदकोट में रेड
पंजाब के फरीदकोट के कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पर टीमें पहुंची हैं। NIA ने गैंगस्टर गोल्डी के रिश्तेदार से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर नरेश के घर रेड की है। इसके अलावा मोगा के बिलासपुर गांव में भी टीम तकरीबन 22 साल के नौजवान रविंदर सिंह से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…

हरियाणा के बिजनेसमैन के मर्डर के बाद राजस्थान में रेड
हरियाणा में बिजनेसमैन के मर्डर के बाद राजस्थान के 4 जिलों में NIA की रेड चल रही है। मर्डर के आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर जोधपुर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर में 10 से ज्यादा जगहों पर सर्चिंग जारी है। एजेंसी को इनपुट मिला है कि इन जिलों में लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने भी ठिकाने बना रखे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खालिस्तान से जुड़े युवक को NIA ने हिरासत में लिया
NIA मध्यप्रदेश में तीन जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। टीम ने भोपाल के खानूगांव से एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक के खालिस्तानी संगठन से जुड़े होने का इनपुट NIA को मिला था। इसके अलावा खंडवा और बड़वानी में टीम की कार्रवाई जारी है। पूरी खबर पढ़ें…

विदेश में बैठे आतंकी-गैंगस्टर्स की कर रहे थे मदद
जांच एजेंसी को पता चला था कि विदेशों में बैठे आतंकवादी संगठन देश के उत्तरी राज्यों में हत्याओं और हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नेताओं और संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। तब NIA ने 20 सितंबर 2022 को खुद ही एक मामला दर्ज किया था।

पाकिस्तान-कनाडा से जुड़े तार
NIA की जांच से यह भी पता चला है कि इनमें से कई आतंकी साजिशों की साजिश पाकिस्तान और कनाडा सहित विदेशों से या भारत की जेलों से चल रहे संगठित आतंकी सिंडिकेट के नेताओं द्वारा रची गई थी। ऐसे में आतंकवाद, माफिया नेटवर्क को नष्ट करने के अपने प्रयासों के तहत NIA ने हाल के महीनों में कई ठिकानों पर ये कार्रवाई की थी।

यह खबरें भी पढ़ें…
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के तार ISIS से जुड़े, 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर NIA की रेड

कर्नाटक के बेंगलुरु में मशहूर रामेश्‍वरम कैफे में 1 मार्च को हुए बम ब्लास्ट के तार आतंकी संगठन ISIS से जुड़े हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने 5 मार्च को मामले में 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर छापे मारे हैं। NIA की टीम ने बेंगलुरु के ​​​​​आरटी नगर में टी नजीर के घर पर छापा मारा। टी नजीर के ISIS से जुड़े होने का शक है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!