31 को होगी बृजमंडल मेवात एक दिवसीय धार्मिक यात्रा

एस• के• मित्तल   
सफीदों,       विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में बृजमंडल मेवात धार्मिक यात्रा 31 जुलाई सोमवार को आयोजित की जाएगी। यह एक दिवसीय धार्मिक यात्रा समूचे हरियाणा में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी स्थानीय होली मोहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में संकीर्तन कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रोहतक विभाग की मातृशक्ति संयोजिका दर्शना गौतम ने दी।
उन्होंने कहा कि यह धार्मिक एवं एक दिवसीय यात्रा 31 जुलाई को सुबह 5 बजे जींद, सफीदों व नरवाना से आरंभ होगी। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को महाभारतकालीन नरहड़ शिव मंदिर व क्षीर मंदिर फिरोजपुर झिरका तथा श्रृंगार मंदिर पुन्हाना के दर्शन करवाए जाएंगे। यहां पर भगवान शंकर का जलाभिषेक व राधा रानी का श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं हमें अपने हिंदू धर्म को जानने व समझने में सहायता करती हैं और अपनी संस्कृति व पौराणिक सभ्यता का ज्ञान करवाती हैं। उन सभी से आह्वान किया कि अपने धर्म और मंदिरों के लिए एक दिन का समय निकालकर पुण्य के भागी बने।
इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा संगीतमय श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम का समापन मंगल आरती व प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, जिला मंत्री प्रमोद गौतम, डॉक्टर पूनम सिंगला मित्तल, संतोष गौड़, सावित्री शर्मा, बाला गर्ग, दीनबंधु दीनानाथ व मोहित शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *