30 हजार का इनामी बदमाश काबू: हरियाणा और यूपी पुलिस का वाटेंड था; चंडीगढ़ पुलिस ने दबोचा; कई हथियार बरामद

 

चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक भगोड़े 30 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान वीनित गहलोत उर्फ विक्की मिटारु के तौर पर हुई है। वह हत्या और आर्म्स एक्ट केसों में भगोड़ा था। हरियाणा और यूपी पुलिस का वांटेड है। उसके कब्जे से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं। वह 3 साल से फरार चल रहा था। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणवी दम: बजरंग, साक्षी, दीपक और सुधीर लाए गोल्ड; 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज भी झोली में, CM ने दी बधाई

चंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि वीनित 29 जुलाई, 2022 को सेक्टर 17 थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट केस में वांटेड था। उसने राकेश नामक व्यक्ति को गैरकानूनी हथियार बेचे थे। राकेश को चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में पकड़ा था। उससे मिली जानकारी के बाद गैगस्टर वीनित को जीरकपुर से दबोचा गया है।

मंजीत महल गैंग से जुड़ा है

पुलिस ने बताया है कि गैंगस्टर वीनित मंजीत महल गैंग से संबंध रखता है। यह गैंग एनसीआर में हत्या, डकैती और वसूली करने के लिए जाना जाता है। वीनित का बड़ा भाई अशोक गहलोत भी खुंखार गैंगस्टर है और मंडोली जेल में मकोका के तहत बंद है। उसके खिलाफ करीब 18 हत्या, वसूली और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। पंचकूला और बिजनौर पुलिस ने उसे भगौड़ा करार दे रखा था।

जींद में कंप्रेसर फटने से मौत: रामनगर में टायर पंक्चर की दुकान में ब्लास्ट; मिस्त्री चपेट में आया, बेटा बाल-बाल बचा

इन केसों में वाटेंड था

  • पंचकूला सेक्टर 20 में शोरुम में डकैती के प्रयास के दौरान दीपक नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में वीनित फरार था। घटना में मनोज नामक व्यक्ति को गोली लगी थी।
  • उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुलाकी की कांट्रैक्ट कीलिंग में भी वह फरार था। घटना में महावीर फौजी नामक व्यक्ति को भी गोलियां लगी थी।
  • वह पुलिस को चकमा दे एक बार फरार हो गया था। उसकी जगुआर कार की टक्कर हो गई थी। वह कार और पिस्टल मौके से छोड़ फरार हो गया था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था।
  • उसने चंडीगढ़ में गैरकानूनी हथियार भी एक मामले में सप्लाई किए थे।

इतना इनाम था गैंगस्टर पर

सेक्टर 20 पंचकूला थाने में 16 अप्रैल, 2019 को डकैती, हत्या, आपराधिक साजिश रचने समेत अन्य धाराओं एवं आर्म्स एक्ट मे दर्ज केस में वीनित का सुराग देने वाले के लिए 25 हजार रुपए का ईनाम रखा गया था। यूपी पुलिस ने 22 अप्रैल, 2019 में हत्या, हत्या के प्रयास और एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज केस में फरार वीनित पर 5 हजार रुपए ईनाम रखा था। जिला बिजनौर के बदापुर थाने में केस दर्ज हुआ था।

जींद में कंप्रेसर फटने से मौत: रामनगर में टायर पंक्चर की दुकान में ब्लास्ट; मिस्त्री चपेट में आया, बेटा बाल-बाल बचा

यह हथियार हुए हैं बरामद

  • .30 बोर पिस्टल और मैगजीन
  • .30 बोर रिवाल्वर
  • .30 बोर पिस्टल और मैगजीन
  • 12 बोर का एक देसी कट्टा
  • 315 बोर के दो देसी कट्‌टे
  • हाफ बैरल 12 बोर गन (डोगा)

 

खबरें और भी हैं…

.
नए गोपनीयता विधेयक को सीमा पार डेटा प्रवाह, क्रिप्टो और अधिक को संबोधित करने की आवश्यकता है: विशेषज्ञ

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!