30 तक बनाए जाएंगे एचएसजीपीसी के चुनाव के लिए वोट

116
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार की जा रही हैं। इन चुनावों को लेकर तैयार की जा रही मतदाता सूची को लेकर सिख समुदाय के केशधारी पात्र व्यक्ति अपना वोट बनवा सकते हैं।

गांव सिंघपुरा में हुआ नि:शुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन रक्तदान शिविर में 97 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान  

मतदाता सूचि में शामिल होने के लिए आवेदक की उम्र एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष होनी चाहिए। पात्र लोग 30 सितंबर तक अपना वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने केशधारी सिख समुदाय के लोगों का आह्वान किया कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करवाएं। वोट बनवाने के लिए आवेदन फार्म संबंधित तहसीलदार कार्यालय, पटवारी, नगरपालिका व गुरूद्वारों में उपलब्ध हैं। पात्र व्यक्ति अपना फार्म भरकर संबंधित गुरूद्वारे या पटवारी के पास जमा करवा सकते हैं।

जैन स्थानक में मनाया गया संघनायक पदम चंद्र शास्त्री एवं नवीन चंद्र महाराज का जन्मोत्सव

इस फार्म के साथ अपना मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रति व पासपोर्ट आकार की फोटो लगानी होगी। उन्होंने इस कार्य में लगे पटवारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे अपने से संबंधित उच्चाधिकारी व तहसीलदार के दिशा-निर्देशन में कार्य करें।

Advertisement