एस• के• मित्तल
जीन्द, नगराधीश अमित कुमार ने बताया कि जिला में आगामी 30 अप्रैल को जवाहर नवोदय समिति द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा करवाई जानी है, इसके सफल आयोजन व पारदर्शीता बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है।
सट्टाखाईवाली के आरोप में 6590 रुपये सहित दो काबू
नगराधीश ने बताया कि जिला में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर निरीक्षण कार्य के लिए नरवाना खंड में आयोजित सभी परीक्षा केन्द्रों में नरवाना सिंचाई विभाग के एसडीओ हिमांशु गोयल, उचाना खंड के लिए हरियाणा माकेटिंग बोर्ड अलेवा के एसडीओ विकास गुप्ता, जींद खंड के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजकुमार चांदना, जुलाना खंड के लिए जुलाना के नायब तहसीलदार प्रतीक कुमार, अलेवा खंड के लिए जीन्द जनस्वास्थ्य विभाग के डिविजन एक के एसडीओ सतीश खुराना,पिल्लूखेडा खंड में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों के लिए पिल्लूखेडा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शक्ति सिंह तथा सफीदों खंड में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी क्रीर्ती सिरोहीवाल की डयूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा को पारदर्शी व सफल आयोजन को लेकर जिला में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। कक्षा 6 वीं में प्रवेश को लेकर जिला के कुल 7692 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।