29 के विरोध प्रदर्शन का निमंत्रण देने सफीदों पहुंचे एससी समाज के नेता महापुरूषों के चौंकों का निर्माण अतिशीघ्र नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज: एससी समाज

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      एससी समाज की सरकार द्वारा अनदेखी के विरोध के आरोपों को लेकर आगामी 29 सितंबर को जींद के बीआर अंबेडकर चौंक पर आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन एवं धरने को लेकर एससी समाज एकता मंच के पदाधिकारी वीरवार को सफीदों पहुंचे और एससी समाज के लोगों को इस प्रदर्शन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
उसके उपरांत रैस्ट हाऊस के ग्राऊंड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एससी समाज एकता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष रोशनलाल दुग्गल, धर्मपाल सिंहमार व कमल चौहान ने कहा कि सरकार ने जींद में 5 महापुरूषों के चौंकों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की थी। इन चौंकों के निर्माण के लिए पैसा भी आया हुआ है। उनमें से 3 चौंकों का निर्माण हो चुका है लेकिन जब एससी समाज से संबंधित चौंकों के निर्माण की बात आई तो हरियाणा सरकार, उसके विधायक कृष्ण लाल मिढ्ढा व अफसर अनेक बहाने बनाकर आनाकानी करने लगी। सरकार के इशारे पर विधायक और जींद के अफसर करते हैं कि जहां से चौंक बनने वे हाईवे के बीच में आते हैं। जबकि पहले जो 3 चौंक बने हैं वे भी हाईवे के बीच में ही बने हैं। उनके चौंक इसलिए नहीं बनवाएं जो रहे हैं क्योंकि ये एससी समाज संबंधित हैं।
हालांकि कोई भी संत व महापुरूष किसी एक समाज विशेष के नहीं हुआ करते, वे सभी समाजों के साझले हुआ करते हैं। एक तरफ तो सरकार संतों व महापुरूषों के जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने की बातें करती हैं वहीं दूसरी ओर जींद में एससी समाज के साथ लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे 29 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी कोई सूध नहीं ली है। उन्होंने सरकार से मांग की कि रोहतक रोड यूनिवर्सिटी मोड पर संत कबीर चौंक, भिवानी रोड पर बुढ़ा बाबा बस्ती चौंक, गोहाना रोड कोर्ट के सामने महर्षि बाल्मीकि चौंक  अतिशीघ्र बनवाया जाए। इसके अलावा पटियाला चौंक पर बने महान अशोक सम्राट की प्रतीमा का नामकरण भी जल्द करवया जाए।
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार व प्रशासन ने अगर इस चौंकों को नहीं बनवाया तो दलित समाज के लोगों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि यह एससी समाज की लड़ाई है और इसे मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि वे इस आयोजन को लेकर जिला के हर विधानसभा, ब्लाक व गांवों में जाकर लोगों को पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। अगर सरकार समय रहते नहीं चेती तो एससी समाज का यह आंदोलन प्रदेश भर में फैल जाएगा और सरकार की जड़े उखाड़ने का कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!