2 मई को सीआरएसयू में होगा 1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम नाटक का मंचन : उपनिदेशक अमित पंवार

156
Advertisement

 

नाटक में दिखाई जाएगी वीरो की गाथा

एस• के• मित्तल
जींद, आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 2 मई को सांय 6 बजे चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में 1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम नाटक का मंचन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा देश की आजादी के लिए चलाए गए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान देने वालों की वीरगाथा प्रस्तुत की जाएगी।

 

पूर्व पार्षद के भाई को गलत तरीके से फंसा कर किया पूर्व पार्षद को ब्लैकमेल… सिटी थाने के बाहर हुआ लेनदेन… मामला दर्ज… पूर्व पार्षद विकास गुप्ता ने किया प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा… देखिए लाइव…

 

उपनिदेशक एवं डीआईपीआरओ श्री अमित पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम के सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में जींद के विधायक डाॅ• कृष्ण लाल मिढ़ा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

 

ICICI बैंक ने MSME के लिए लॉन्च किया देश का पहला कॉम्प्रिहेंसिव ओपन-फॉर-ऑल डिजिटल इकोसिस्टम

उन्होंने नागरिकों, विशेषकर युवाओं से इस नाटक मंचन को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर देखने की अपील की है, ताकि वे 1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम नाटक के माध्यम से वीर योद्धाओं के बारे में जान सकें।

Advertisement