15 साल से मौन व्रतधारी दण्डी स्वामी जयंती मंदिर में करेंगे 5 लाख मंत्रों का जाप

मानव कल्याण के लिए महादेव की आराधना बेहद जरूरी

एस• के • मित्तल   

जींद,      15 साल से मौन व्रत धारण कर अन्न का त्याग करने वाले श्रीश्री 1008 जोगेंद्रा महाराज दण्डी स्वामी चतुर्मास में शहर के जयंती देवी मंदिर में रहकर भगवान शिवजी के पांच लाख मंत्रों का जाप करेंगे। मानव कल्याण के लिए किये जाने वाले इस भव्य मंत्र जाप कार्यक्रम का सान्निध्य पाने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं। जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन कुमार शास्त्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चातुर्मास 10 सितंबर तक चलेगा। चातुर्मास के समापन पर मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2 सितंबर से मंदिर प्रांगण में रासलीला का भी आयोजन होगा। वृंदावन से आये कलाकार रासलीला के प्रांरभ से पहले पूरे शहर में झांकी निकालकर अपना संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि दण्डी स्वामी पिछले 15 साल से केवल फलाहार ही करते आ रहे हैं। संतों का सान्निध्य जिस शहर में होगा, वहां सुख-शांति का निश्चित तौर पर वास होगा। उन्होंने कहा कि महादेव की आराधना और नियमित तौर से उनके मंत्रों का जाप क्षेत्र के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। मंदिर में पहुंचने पर श्रद्धालु मास्टर सोमवीर मलिक, अजय भोला, राजेंद्र दैबन, अंकित फौगाट सहित अन्य श्रद्धालुओं ने दण्डी स्वामी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *