15 बोतल शराब बरामद

77
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, पुलिस ने एक व्यक्ति से 15 बोतल शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खातला का रामफल खेत के कोठे में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड करके आरोपी रामफल को काबू किया।

वुमेन एरा फाऊंडेशन की पहली रोटी गाय अभियान को मिली गति जेडी स्कूल में भी की गई मुहिम की शुरूआत

तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में 8 बोतल शराब ठेका देशी मार्का जगाधरी नम्बर वन व 7 बोतल शराब ठेका देशी मार्का माल्ट बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Advertisement