14 फरवरी को मातृ-पितृ वंदन दिवस मनाने की जरूरत: अरविंद शर्मा

234
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,    नन्हे बच्चों को भारतीय संस्कृति व सभ्यता प्रति जागरूक करने के लिए नगर के हैलो स्कूल में मातृ-पितृ वंदन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महिला जिलाध्यक्ष कविता शर्मा ने की। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि तथा समाजसेविका मंजू गौतम ने विशिष्टातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में बच्चों ने आए हुए अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया तथा माता-पिता का गुणगान करते हुए कविताओं की प्रस्तुति दी। अपने संबोधन में विहिप के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि माता-पिता देव समान है तथा हमें उनका पूरा मान-सम्मान करना चाहिए।
यह भी देखें:-

एनएसएस शिविर की छात्राओं ने श्री स्वामी गौरक्षण गौशाला में क्या किया… देखिए लाइव…

एनएसएस शिविर की छात्राओं ने श्री स्वामी गौरक्षण गौशाला में क्या किया… देखिए लाइव…

14 फरवरी को बच्चे मां-बाप का पूजन करें तथा उनकी प्रदक्षिणा करें। इसके अलावा मां-बाप भी बच्चों के ललाट पर तिलक लगाकर स्नेहनील आशीष दें। मां-बाप के आशीर्वाद से बच्चों का हमेशा मंगल होता है। उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेजों में बच्चों को सनातन संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाना चाहिए।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement