11 अक्तुबर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, महामंडलेश्वर विकासदास महाराज (मोहड़ा धाम) के सानिध्य में नगर के रेलवे रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में 11 अक्तुबर से 18 अक्तुबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

गुरुकुल के रजत जयंती समारोह में पूर्व मंत्री बोले:: गुरु हमारा सच्चा मार्गदर्शक होता है, उसके बिना लक्ष्य को नहीं पाया जा सकता

कथा व्यास श्रीपाल दास हर रोज सांय 3 से 6 बजे तक श्रद्धालुओं का कथा का रसपान करवाएंगे। कथा के दौरान भजन गायिका भाविका पगली व शिवानी श्याम दीवानी सोनीपत अपने भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। इस आयोजन के शुभारंभ पर 11 अक्तुबर को विशाल कलश यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा।

रेवाड़ी में तीसरे दिन भी बरस रहे बादल: 24 घंटे बारिश का अलर्ट जारी; मंडी में फसल की खरीद बंद; टेंशन में आए किसान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!