Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों ने गांव आफताबगढ़ से 10.45 ग्राम स्मैक सहित एक नशा तस्कर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान फूल कुमार निवासी गांव आफताबगढ़ के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा आफताबगढ़ पर मौजूद थी कि इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि फूल कुमार निवासी आफताबगढ़ नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का धंधा करता है।
सफीदों, सीआईए सफीदों ने गांव आफताबगढ़ से 10.45 ग्राम स्मैक सहित एक नशा तस्कर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान फूल कुमार निवासी गांव आफताबगढ़ के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा आफताबगढ़ पर मौजूद थी कि इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि फूल कुमार निवासी आफताबगढ़ नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का धंधा करता है।
सीआईए टीम ने खुफिया सूचना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया व प्राप्त सूचना का आंकलन करके बतलाए गए स्थान पर रेेड करके आरोपी फूल कुमार को काबू करके पूछताछ की। मौका पर राजपत्रित अधिकारी एईटीओ राजदीप भाटिया को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के घर में बने कमरा में रखी अलमारी से एक पॉलिथीन में 10.45 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
Follow us on Google News:-
Advertisement