1.500 किलोग्राम चुरापोस्त सहित युवक काबू

163
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,          सीआईए सफीदों ने उपमंडल के गांव रोहढ़ से 1.500 किलोग्राम चुरापोस्त सहित युवक को काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी गांव रोहढ़ के रूप में हुई है।
सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए गांव रोहढ़ के बस अड्डा पर मौजूद थी कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सतनाम नशीला पदार्थ (चूरापोस्त) बेचने का धंधा करता है और इस समय चुरापोस्त बेचने के इरादे से गांव से बस अड्डा रोहढ़ की तरफ आ रहा है। कुछ समय के बाद गांव रोहढ़ की तरफ से मोटरसाईकिल पर एक लङ़का आता हुआ दिखाई दिया।
पास आने पर मोटरसाईकिल चालक को रुकने का ईशारा किया तो सामने पुलिस पार्टी को देखकर नौजवान लड़का मोटरसाईकिल को मोङ़कर वापिस गांव रोहढ़ की तरफ भागने लगा तो टीम ने आरोपी को काबू कर लिया और मौके पर राजपत्रित अधिकारी पीएचईडी जींद के एसडीओ भुपेंद्र सिंह को बुलाकर उनकी हाजिरी में युवक की तलाशी ली तो उसके पास से पॉलिथीन में एक किलो पांच सौ ग्राम चुरापोस्त बरामद हुई। सीआईए टीम ने आरोपी के खिलाफ धारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है।
Advertisement