हैदराबाद में मां-बेटी के हौसले से हारे हथियारबंद बदमाश: बन्दूक-चाकू के बल पर कीमती चीजें देने की मांग की; मां-बेटी ने पीटा

3
हैदराबाद में मां-बेटी के हौसले से हारे हथियारबंद बदमाश:  बन्दूक-चाकू के बल पर कीमती चीजें देने की मांग की; मां-बेटी ने पीटा
Advertisement

हैदराबाद34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हैदराबाद में मां-बेटी के हौसले के आगे दो हथियारबंद बदमाश हर गए। मामला शहर के बेगमपेट इलाके का है जहाँ मां-बेटी ने मिलकर दो लुटेरों का मुकाबला किया जिससे वे पकड़े गए।बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2.15 बजे दो बदमाश कूरियर देने के बहाने महिला के घर में घुसने लगे और उसके बाद बन्दूक और चाकू की बल पर कीमती चीजें देने की मांग करने लगे। तभी महिला और उसकी बेटी ने बहादुरी दिखते हुए एक बदमाश को नीचे गिरा दिया और जमकर पिटाई कर दी लेकिन इसी बीच दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को उसकी जानकारी दी।

पुलिस एक अनुसार दोनों बदमाश पकड़े जा चुके है और इस बहादुरी के लिए नार्थ जोन की DCP रोहिणी प्रियदर्शिनी ने माँ-बेटी को सम्मानित किया।

.

.

Advertisement