हरियाणा के हिसार के गांव गावड़ में बड़ी चोरी की खबर आ रही है। चोर यहां 4 घरों से रात को करीब एक करोड़ रुपए के जेवर-नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए। थाना सदर हिसार पुलिस छानबीन में लगी है। जिस समय चोर घरों में घुसे परिवार के लोग वहीं सो रहे थे, लेकिन उनको कोई भनक नहीं लगी।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार हिसार के दूर दराज के गांव गावड़ में चोरों ने रात को 4 घरों को निशाना बनाया। चारों घर साथ-साथ लगते हैं। दो घर तो सगे भाइयों रामप्रसाद व सुरेश के हैं, जबकि दो अन्य रमेश और राजेश के घरों को भी चोरों ने निशान बनाया है। ग्रामीणों के अनुसार चोर यहां से ताला तोड़ कर 100 तोले सोने के जेवर, 2 किलो चांदी और करीब 10 लाख से ज्यादा की नकदी चोरी कर ले गए। वारदात देर रात की बताई जा रही है और घरों में रहने वाले लोग सुबह उठे तो चोरी का पता चला।
किस घर से कितना चोरी
गावड़ गांव में एक साथ चार घरों में चोरी की सूचना के बाद थाना सदर हिसार पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच अभी जारी है। पुलिस की ओर से अभी जो प्रारंभिक जानकारी दी गई है, उसमें एक मकान से साढ़े 4 लाख रुपए कैश, 20-25 तोले सोने के जेवर चोरी हुए हैं।
वहीं दूसरे मकान से 50 हजार रुपए नकद और 2 तोले सोना ओर तीसरे मकान ने 1 किलो चांदी और 2 तोले सोना चोरो ंने चुरा लिया है। चौथे मकान से क्या चोरी हुआ, इसको लेकर पुलिस अभी बयान दर्ज करने में लगी हैं। हालांकि ग्रामीणों का दावा हे कि चोरी 1 करोड़ रुपए के आसपास की है।