हिसार। हिसार के हांसी निवासी एक युवक के संदिग्ध अवस्था में 16 मार्च को कैंट के पास मृत मिलने के मामले में स्वजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिसमें पता लगा कि युवक को पहले आटो से टक्कर मारी गई, फिर पांच लोगों ने उसके शव को खुर्द-बुर्द किया। मामले में हांसी की सैनियान मंडी निवासी विनोद ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है।
मुकेश बेहोशी में हालात में मिले
इन्फरारेड तकनीक से मोटापे पर कार्यरत भक्ति योग आश्रम शरनाखेड़ी में मरीजों की क्या है राय… देखे लाइव…
शव को किया खुर्द-बुर्द
उसके भाई मुकेश का पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा करवाया था। कुछ दिन बाद अपने स्तर पर घटनास्थल के आसपास के कैमरे देखे तो हांसी में सैनियान मंडी के पास लगे कैमरे की फुटेज में देखा कि 16 मार्च की दोपहर 4.30 बजे उसका भाई मुकेश खरड़ चुंगी निवासी प्रदीप की स्कूटी पर जाता हुआ दिखाई दिया और रात करीब 8:15 बजे उसके भाई मुकेश के शव को खुर्द बुर्ज करने के लिए तीन चार आदमी किसी व्हीकल से गिरा रहे थे। पांच अप्रैल को उसने प्रदीप व जींद की राम कालोनी निवासी दलीप और दो-तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ उसके भाई मुकेश की हत्या करके उसके शव को खुर्द बुर्द करने बारे शिकायत दी थी। जिस पर सिसाय पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाया और दोनों पक्षों से पूछताछ की।
टक्कर लगने से एक्सीडेंट में लगी चोटों लगी
उसका भाई मुकेश प्रदीप की स्कूटी पर उसके साथ पीछे बैठकर हांसी से किसी काम के लिए हिसार आ रहा था। जब कैंट के गेट नंबर चार के नजदीक पहुंचा तो स्कूटी के टायर में पंचर हो गया था । तो उसका भाई स्कूटी से नीचे उतरा तो पीछे से मय्यड़ की तरफ से दिलीप अपने आटो को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसके भाई मुकेश को टक्कर मारी। टक्कर लगने से एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके भाई की मौत हो गई थी। फिर प्रदीप और दलीप व दो-तीन अन्य व्यक्तियों ने उसके भाई के शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए समाधा रोड श्मशान घाट के नजदीक बनी डायरी के पास फेंक दिया था। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।