हिसार में संत शिरोमणी सदगुरु कबीर साहेब की 624वीं जयंती पर 14 जून को आयोजित होने वाला समारोह होगा ऐतिहासिक

समारोह में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करेंगे बतौर मुख्यातिथि शिरकत: पूर्व विधायक रमेश खटक

एस• के• मित्तल     
जींद,       बरोदा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रमेश खटक ने बताया कि आगामी 14 जून को संत कबीर शिक्षा समिति द्वारा संत शिरोमणी सदगुरु कबीर साहेब की 624 वीं जयंती हिसार के संत कबीर छात्रावास में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस राज्य स्तरीय कबीर जंयती में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करेंगे।
यह जानकारी रमेश खटक ने  उचाना हलके के दुर्जनपुर, उदयपुर, नचारखेड़ा, सुरबूरा, सुदकैण खुर्द, लोधर, काबरछा, गुरूकुल खेड़ा, उचाना गांवों का दौरा करने के दौरान दी। वे गांवों में  लोगों को संत शिरोमणी सदगुरू कबीर साहेब की जयंती में पंहुचने के लिए निमंत्रण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि संत कबीर शिक्षा समिति की सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय भूमिका रही है। समिति द्वारा समाज के गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है। संस्था के सहयोग से अनेक विद्यार्थियों ने न केवल अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया है, बल्कि देश के अनेक स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार कबीर साहेब की जयंती पर आयोजित होने वाला समारोह ऐतिहासिक होगा। समारोह में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समारोह में संत कबीर द्वार का उद्घाटन एवं प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं धानक समाज के सिरमौर दादा नारायण सिंह केसरी, बिहार से परिवहन मंत्री शीला मंडल, सांसद राम शंकर कठेरिया, बिहार से सांसद संभू सर्ण मंडल, उत्तर प्रदेश से सांसद मिथिलेश कुमार, पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, राजस्थान से पूर्व विधायक मंजू धानक, दिल्ली से पूर्व विधायक दर्शना राम कुमार, जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा, विधायक एवं खादी बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास, विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन रामकरण, विधायक जोगीराम सिहाग, सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी डॉ दलबीर भारती, राजेंद्र लितानी, शीला भ्याण सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
संस्था द्वारा किए जा रहे उल्लखेनीय कार्यों के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से संगठन एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस मौके पर उनके साथ धर्मपाल सरपंच, सुन्दर सिंह नागर, लीलाराम करसिंधू, मोहन खटक, राजबीर सुरबूरा, ओम प्रकाश, मंगल सिंह, विरेन्द्र व सुभाष दुग्गल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!