हिसार में फर्जीवाड़े में फंसी महिला कॉन्स्टेबल: हिमाचल-कर्नाटक की यूनिवर्सिटी की जाली डिग्री से ली नौकरी; दुर्गा बटालियन में है तैनात

64
Quiz banner
Advertisement

सदर थाना हिसार।

हरियाणा की हिसार में पुलिस ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने पर महिला कॉन्स्टेबल दिव्या कुमारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला कॉन्स्टेबल हरियाणा आर्म्ड पुलिस दुर्गा में नियुक्त है और हिसार में ड्यूटी कर रही है। एचएपी प्रथम बटालियन कमांडेंट सुमित कुमार की शिकायत पर सदर थाने में दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी डीजीपी और हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन को दे दी है।

हरियाणा युवा उत्सव में रेवाड़ी को ओवरऑल ट्राफी: भिवानी में 850 युवा कलाकारों ने लिया भाग; फतेहाबाद दूसरे और हिसार तीसरे स्थान पर

हिमाचल और कर्नाटक से की डिग्री

हरियाणा आर्म्ड पुलिस दुर्गा की 698 पदों पर भर्ती हुई थी। इसमें दिव्या कुमारी निवासी जुसैनका, तहसील पटौदी जिला गुरुग्राम का कॉन्स्टेबल के लिए चयन हुआ। दिव्या ने नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज दिए। दिव्या ने अपनी ग्रेजुएशन डिग्री मानव भारत विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में दिखाई। जबकि पीजी डिग्री कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी मुक्तागंगोत्री मैसूर से की।

सैमसंग और गूगल का हेल्थ कनेक्ट प्लेटफॉर्म Android 14 पर डिफॉल्ट ऐप के तौर पर आ सकता है

दोनों डिग्री जाली मिली

आयोग को शिकायत मिलने पर इसके एजुकेशन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की प्रकिया शुरू की गई। एचएपी कमांडेंट ने बताया कि दोनों ही यूनिवर्सिटी से डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन रिपोर्ट नेगेटिव आई। एचएपी दुर्गा प्रथम बटालियन के कमांडेंट सुमित कुमार की शिकायत पर सदर पुलिस ने दिव्या के खिलाफ आपराधिक और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

दिसंबर 2020 में निकली थी भर्ती

हरियाणा में पहली महिला बटालियन दुर्गा के लिए भर्ती दिसंबर 2020 में निकली थी। इसके लिए 1 लाख 66 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे। 11 जिलाें में परीक्षा करवाई गई। 12 दिसंबर को परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे। लिखित परीक्षा में 7 गुणा ज्यादा पात्रों को मेरिट में शामिल किया गया था।

 

खबरें और भी हैं…

.हिसार में फर्जीवाड़े में फंसी महिला कॉन्स्टेबल: हिमाचल-कर्नाटक की यूनिवर्सिटी की जाली डिग्री से ली नौकरी; दुर्गा बटालियन में है तैनात

.

Advertisement