हिसार में नशा तस्कर को 7 साल की कैद: पुलिस ने 11 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था; 50 हजार रुपए जुर्माना

37
App Install Banner
Advertisement

 

हिसार कोर्ट परिसर।

हरियाणा के हिसार में कोर्ट ने नशा तस्करी में पकड़े गए व्यक्ति को शनिवार को 7 साल कैद की सजा सुनाई है। एडीजे अमित सहरावत की कोर्ट ने पीरावाली के रहने वाले दोषी रिंकू को 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने आरोपी रिंकू को 29 सिंतबर को दोषी करार दिया था। दूसरे आरोपी सतनाम को बरी कर दिया गया।

आज नहीं बदला तो रद्दी हो जाएगा 2000 का नोट: RBI ने 2000 का नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था

पुलिस ने 15 जून 2020 को रिंकू को 11 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। पुलिस की टीम 15 जून 2020 बगला रोड पर मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पुलिस पीरावाली मोड़ पर पहुंची। पुलिस को देख कर सामने से आ रहा युवक वापस जाने लगा।इस दौरान अपने हाथ में लिया पॉलीथिन फेंक कर भागने लगा।

उसे साथियों की मदद से पकड़ा और पॉलीथिन के पास लेकर गए। पॉलीथिन को उठाकर चेक किया तो उसमें 11 ग्राम हेरोइन मिली थी। उसने पीरावाली के रहने वाले व्यक्ति से 16 हजार रुपए में नशा खरीदा था। वह बेचने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने पहले ही आरोपी को ​पकड़ लिया।अदालत ने पीरावाली के रिंकू को बीते दिन दोषी करार दिया था।

 

खबरें और भी हैं…

.
सिद्धू मूसेवाला पर RPG अटैक की तैयारी थी: पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस का खुलासा; दूसरे लोगों की जान को खतरा देख बदला प्लान

.

Advertisement