महिला सुमन व इसका बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है।
हरियाणा के हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को इमरजेंसी के सामने एक महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। गनीमत रही कि डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है। दोनों इमरजेंसी के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस गांव नंगथला से प्रसूता को लेकर मेडिकल पहुंची थी।
जानकारी अनुसार गांव नंगथला की सुमन को शनिवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की 108 नंबर एम्बुलेंस उसे लेने के लिए गई थी। सुमन पत्नी इंद्राज प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। एम्बुलेंस ड्राइवर धर्मवीर ने अभी गाड़ी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी के आगे रोकी ही थी। वह कागजी कार्रवाई पूरी करवाने के लिए इमरजेंसी के रीसैप्शन पर गया था।
एंबुलेंस में प्रसव के बाद अस्पताल में डॉक्टरों की देख रेख में बच्चा।
महिला चिल्लाई तो दौड़े डॉक्टर
उधर सुमन के साथ आई परिवार की महिला एम्बुलेंस में सुमन का हाथ थामे हुए आवाज लगाती है कि बच्चा निकल रहा है, बच्चा निकल रहा है। इसके बाद मेडिकल के सीएमओ डॉक्टर कंवल पाल सिंह तुरंत अपने स्टाफ के साथ एम्बुलेंस में चढ़ते हैं और कुछ ही देर में महिला की डिलीवरी सुरक्षित तरीके से करवा देते हैं।
108 एम्बुलेंस ड्राइवर धर्मवीर ने बताया कि उसे करीब 12 बजे सूचना मिली कि गांव नंगथला में एक महिला को डिलीवरी के लिए अग्रोहा मेडिकल लेकर जाना है। डिलीवरी किसी भी पल हो सकती है। समय की गंभीरता को देखते हुए वह सुमन को और उसकी सहयोगी दोनों को अग्रोहा मेडिकल के इमरजेंसी ले आया।
मां बेटी दोनों सुरक्षित
मेडिकल सीएमओ डॉ कंवल पाल सिंह ने बताया कि मां बेटी दोनों सुरक्षित हैं। दोनों का अब जरूरी इलाज चल रहा है।
.
Sandeep Dwivedi Column: World Cup history shows fans forgive and forget if teams give their best