हिसार में अस्पताल से भागा रेप का आरोपी: मेडिकल करवाने लाई थी पुलिस, चकमा देकर बाइक पर हुआ फरार

104
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के हिसार के नागरिक अस्पताल से पुलिस गिरफ्त से रेप मामले का आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने शोर भी मचाया, लेकिन आरोपी पहले से तैयार खड़ा बाइक सवार के साथ फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जगाधरी में गैंगवार: अलाउद्दीन गैंग ने मुकेश उर्फ मनी की हत्या के लिए चलाई थी गोली, 2 की पहचान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिसार के नजदीक न्याणा गांव का रहने वाला कुलदीप सिंह रेप के मामले में गिरफ्तार है। इस मामले में बुधवार को हिसार सदर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी में करीब 7:30 बजे नागरिक अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया।

पुलिस आरोपी को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर गई। यहां आरोपी मेडिकल के दौरान कमरे से बाहर आया और पुलिस कर्मचारियों को चकमा देकर अस्पताल के एंट्री गेट से ही बाहर निकल गया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रांज मेडल जीतने पर अदिति पहुंची करनाल: समाज के लोगों ने किया फुल मालाओं से स्वागत, बोली युवा पढ़ाई के साथ खेल में भी दिखाए रूची

इसके बाहर खडे़ एक बाइक सवार के साथ फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को भागते शोर मचाया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। हिसार सदर थाना के एसएचओ मनदीप ने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है अगर ऐसी कोई वारदात हुई है तो पता किया जाएगा

 

खबरें और भी हैं…

.
झज्जर में किसानों की खाद के लंबी लाइन: सर्वर में दिक्कत से डीएपी-यूरिया के घंटों करना पड़ा इंतजार; स्टॉक पूरा

.

Advertisement