हरियाणा के हिसार में नगर निगम की बैठक का आज तीसरा दिन है। आज नगर निगम अधिकारी हाउस में अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करेंगे। जिसमें प्रॉपर्टी टैक्स और एनडीसी, अवैध कालोनियों को वैघ करने का प्रमुख मुद्दा रहेगा। ऐसे में मीटिंग के हंगामेदार होने के आसार है।
रेवाड़ी में छात्रा के साथ दुष्कर्म: पीड़िता के भाई के साथ मारपीट; आरोपी मौके से फरार
बता दे कि पहले दिन ही पार्षद अमित ग्रोवर मीटिंग में लोगों को लेकर पहुंच गए। जहां NDC और प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर माहौल गर्मा गया था। हाउस में कुल 483 एजेंडे रखे गए है।

हाउस की मीटिंग।
जूनियर अधिकारियों को निकाल दिया जाता है बाहर
हाउस की मीटिंग में सभी विभागों के मुख्य अधिकारी को ही बुलाया गया है। परंतु मीटिंग जूनियर अधिकारी पहुंच रहे हैं। ऐसे में निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया और मेयर गौतम सरदाना द्वारा उन्हें वापस भेज दिया जाता है।
पहले दिन दिन रेलवे, पब्लिक हेथ्ला, एजुकेशन, पुलिस विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई, जिसमें पार्षदों ने पुलिस की शिकायतें काफी रखी। वहीं दूसरे दिन जनस्वास्थ्य विभाग के शिकायतें रखी।