हिसार नगर निगम हाउस की बैठक आज: तीन दिन तक चलने वाली बैठक में 416 एजेंडों पर होगी सुनवाई

36
App Install Banner
Advertisement

हिसार नगर निगम हाउस की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है। तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में करीब 416 एजेंडे रखे जाएंगे। इनमें से काफी एजेंडे ऐसे हैं जिन पर काम नहीं हुआ। तीन दिवसीय बैठक में सबसे अधिक एजेंडे जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित है। इस विभाग के 54 एजेंडों पर चर्चा होगी। इसके अलावा बिजली निगम के 40, बीएंडआर के 31, एचएसवीपी के 9, डीसी व एडीसी ऑफिस के 3, वन विभाग के 2, र्मोट कमेटी के 2, ट्रेफिक पुलिस के 5, पुलिस के 7 व डीटीपी के 10 एजेंडे शामिल है।

वनप्लस नॉर्ड 3, नॉर्ड सीई 3, नॉर्ड बड्स 2आर लॉन्च इवेंट आज: समय, लाइव कैसे देखें, क्या उम्मीद करें –

पिछले एजेंडों पर आज तक नहीं हुई कारवाई

निगम की मार्च 2023 की बैठक में बिन लाइसेंस चलने वाले पीजी को सल करने, बिना नक्शा पास करवाए सपा सेंटरों को सील करना, सेक्टर 9-11 का सामुदायिक केंद्र को अपने अधीन लेना, महावीर कालोनी में कटी अवैध कालोनियों पर कारवाई करना, बीएंडआर के एजेंडे, तलाकी गेट पर लगे फुट ओवरब्रिज को स्वर्ण जयंती पार्क के पास शिफ्ट करना आदि कई एजेंडे हैं, जिन पर निगम ने अब तक कोई कारवाई नहीं की।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement