एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की गुरूद्वारा गली स्थित श्री हरि संकीर्तन भवन में विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल व मातृशक्ति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मातृशक्ति नगर संयोजिका बबली बंसल ने की। बैठक में विश्व हिंदू परिषद केंद्रिय संगठन एवं संपर्क प्रमुख रासबिहारी का सानिध्य प्राप्त हुआ। बैठक में उपस्थित महिलाओं को उनके कर्तव्यों व अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
सफीदों, नगर की गुरूद्वारा गली स्थित श्री हरि संकीर्तन भवन में विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल व मातृशक्ति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मातृशक्ति नगर संयोजिका बबली बंसल ने की। बैठक में विश्व हिंदू परिषद केंद्रिय संगठन एवं संपर्क प्रमुख रासबिहारी का सानिध्य प्राप्त हुआ। बैठक में उपस्थित महिलाओं को उनके कर्तव्यों व अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
अपने संबोधन में रासबिहारी ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा में मातृशक्ति का अहम योगदान है। सत्संग एवं संस्कार के माध्यम से मातृशक्ति हिन्दु धर्म की रक्षा कर सकती हैं। माताएं ही बच्चों में सनातन संस्कार पैदा कर सकती हैं, क्योंकि माता ही इस संसार की निर्माता है। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व की रक्षा करना प्रत्येक भारतवासी का धर्म बनता है। यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म भी हमारी रक्षा करेंगा। उन्होंने मातृशक्ति से आह्वान किया कि वे बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान करें।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, जिला मंत्री प्रमोद गौत्तम, जिला सह संपर्क प्रमुख सत्यदेव चौबे, नगर मंत्री राजू वर्मा, बजरंग दल नगर संयोजक सतीश बलाना, डा. पूनम सिंगला मित्तल, दुर्गावाहिनी की नगर संयोजिका मैना देवी, मातृशक्ति नगर संयोजिका बबली बंसल, रानीख्, सुनीता, रजनी, सरोज, केली, कमलेश, बिमला जिंदल, रोशनी, रेखा, रेनू, चमेली, बिमला शर्मा, सुषमा, ज्योति, संतोष व मधुबाला मौजूद थीं।
Follow us on Google News:-