हांसी में 1500 गायों का टीकाकरण: लंपी वायरस की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सकों ने किया पशुओं का उपचार

139
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के कई इलाकों में पशुओं में लम्पी वायरस अपने पैर पसार रहा हैं। इसको लेकर हांसी के राजकीय पशु चिकित्सालय में गौशाला में लंपी वायरस से पीड़ित गायों को वैक्सीनेट किया गया। हांसी की गौशाला में काफ़ी सांख्य में गाय लंपी वायरस से पीड़ित पाई गई हैं।

गृह मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज: बोले- परिवार को बढ़ावा देने के लिए बनी पार्टी; लोगों को समझ आ रहा कांग्रेस का मतलब

हांसी के राजकीय पशु चिकित्सालय में डा. सुधीर मालिक, डॉ लुकार लुवास और डॉ. जय भगवान की टीम ने लंपी वायरस से पीड़ित गायों की जांच की। डॉ सतबीर मलिक ने बताया की आज हांसी की गऊशाला में 1500 के करीब गऊओं को वैक्सीनेट किया गया है। लंपी वायरस से पीड़ित सभी पशुओं को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी।

पूरे हरियाणा में लंपी वायरस से पीड़ित पशुओं को वैक्सीन लगाने का अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। हरियाणा के कई इलाकों में पशुओं से लंपी वायरस को खत्म करने के लिए इस अभियान को तेज़ी से चलाया गया है। पूरे हरियाणा से इस बीमारी को जल्द से जल्द खत्म करना ही हमारा लक्ष्य हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.
यहां बताया गया है कि लॉन्च होने पर नेटफ्लिक्स की विज्ञापन-आधारित सदस्यता योजना की लागत कितनी हो सकती है

.

Advertisement