हांसी में कबड्‌डी खिलाड़ी 700 इंजेक्शन समेत काबू: पंजाब के खिलाड़ियों के लिए थी स्टेरॉयड की खेप; 200 टीके नशे के मिले

 

नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया अजय और बरामद इंजेक्शन।

हरियाणा के हांसी में पुलिस ने एक स्टेट लेवल के कबड्डी प्लेयर को आज 500 स्टेरॉयड इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। उससे 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। इंजेक्शन की यह खेप पंजाब में खिलाड़ियों के लिए जा रही थी। पकड़ा गए खिलाड़ी की पहचान मदीना के अजय के तौर पर हुई है।​​​​​​​ एंटी नारकोटिक्स सेल टीम उससे पूछताछ कर रही है।

रोहतक में छीना-झपटी: बाजार में गए युवक से मोटरसाइकिल व खेत में गई महिला से कानों की बाली छीनी

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि गाड़ी नंबर एचआर 12 एएफ 6262 स्विफ्ट डिजायर में नशीली दवाइयां आ रही हैं। टीम इंचार्ज सुमेर सिंह की अगुवाई में जग्गा बाड़ा माइनर पुल पर हांसी -डाटा रोड पर नाकाबंदी की गई। वाहनों की जांच के दौरान गाड़ी रुकवाई ।

मौका पर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर दिनेश राणा व राजपत्रित अधिकारी डॉ. सुधीर मलिक बुलाकर कार की तलाशी ली। अजय के कब्जे से 500 इंजेक्शन नशीले बरामद हुए। उसको गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान उससे पता लगाया जाएगा कि नशीले इंजेक्शन कहां से लेकर आया था और कहां पर आगे सप्लाई करना था।

 

खबरें और भी हैं…

.
हांसी में कबड्‌डी खिलाड़ी 700 इंजेक्शन समेत काबू: पंजाब के खिलाड़ियों के लिए थी स्टेरॉयड की खेप; 200 टीके नशे के मिले

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!