हांसी ब्रांच नहर में बहकर आया बच्चे का शव

281
Advertisement

नग्र अवस्था में मिले शव की स्थिति बेहद खराब

एस• के• मित्तल
सफीदों,    नगर की बीचोबीच बह रही हांसी ब्रांच नहर में मंगलवार को एक बच्चे का शव बहकर आ गया। मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर डायल 112, डीएसपी साधू राम व एसएचओ सिटी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नगर के गैंस एजेंसी रोड स्थित नहर पूल से कुछ पहले किसी ने नहर के पानी में एक बच्चे का शव बहता हुआ दिखाई दिया। उसने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची तथा आलाधिकारियों को इस बाबत सूचित किया। उसके बाद डीएसपी साधु राम व सिटी एसएचओ सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर के पानी से बाहर निकलवाया।
यह भी देखें:-

आंदोलनरत आंगनबाड़ी बहनों के लिए रवि आजाद ने क्या कह दिया… जानने के लिए देंखे विडियो…

आंदोलनरत आंगनबाड़ी बहनों के लिए रवि आजाद ने क्या कह दिया… जानने के लिए देंखे विडियो…

शव गली-सड़ी अवस्था में था तथा उसकी उम्र करीब 8 साल आंकी जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे नगर के नागरिक अस्पताल में लेकर आई। जहां पर उसकी शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन मौके पर कोई शिनाख्त नहीं हो पाई। शव की खराब स्थिति को देखते हुए उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल से ले जाकर पीजीआई रोहतक रखवाया गया। वहीं पुलिस ने मामले में आसपास के क्षेत्रों में शव मिलने के बारे में सूचित किया ताकि इसकी जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके।
यूट्यूब पर यह भी देखें:-

Advertisement