हर घर संपर्क के लिए चलाया जाएगा जनजागरण अभियान: जितेन्द्र देशवाल

हर घर संपर्क के लिए चलाया जाएगा जनजागरण अभियान: जितेन्द्र देशवाल

एस• के• मित्तल
सफीदों,  जसबीर देशवाल युवा क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र देशवाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि युवा क्लब अगले वर्ष हलके के सभी गांवों में जनजागरण अभियान चलाएगा। इसके तहत युवा क्लब के सदस्य पूर्व विधायक जसबीर देशवाल की उपलब्धियों और विकास कार्यों को हर घर तक पहुंचाएंगे और लोगों से फीडबैक लेंगे। इस अभियान को अंतिम रूप देने के लिए जसबीर देशवाल 1 जनवरी को जाट धर्मशाला में सुबह 10 बजे कार्यकर्ताओं संग बड़ी बैठक भी करेंगे। जनजागरण के दौरान बताएंगे कि किस तरह से जसबीर देशवाल के विधायक बनने के बाद सफीदों हलका विकास के पैमाने पर सूबे में प्रथम आया था। उनके कार्यकाल में सड़क निर्माण, बिजली, पीने का साफ पानी एवं शिक्षा में सबसे ज्यादा कार्य हुआ। उनकी ईमानदारी और परिश्रम का लोहा उनके विरोधी भी मानते है। उन्होंने कहा कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। जितेन्द्र देशवाल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हम टिकट के लिए नहीं जीत के लिए मेहनत कर रहे है। परिस्थितियां कैसी भी हो जसबीर देशवाल आगामी विधानसभा चुनाव न सिर्फ लड़ेंगे बल्कि जुनून, हौसले और अनुभव से जीतेंगे। हमारे सभी साथियों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। वार्ड स्तर पर बूथ की स्थिति का आंकलन कर उन्हे मजबूत बना रहे है। कई युवाओं ने मिलकर डिजिटल योद्धा की टीम बनाई है जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सीधा संपर्क कर रही है। जल्द ही हर गांव में चौक सभा का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होने नववर्ष का कैलेंडर का भी विमोचन किया। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य वजीर सिल्लाखेड़ी, जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि जोगिंद्र पहलवान, पार्षद नवीन भाटिया, पार्षद दीपक, पार्षद कपिल, पार्षद अश्वनी कुमार, राजू वर्मा, मुकेश थनई, तेलूराम देशवाल, जयभगवान जोगी, बलबीर मलिक, बनी सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।हिमाचल में शराबी टूरिस्टों की मौज, VIDEO: CM सुक्खू बोले- कोई टूरिस्ट ज्यादा पी ले तो उसे हवालात की सैर नहीं कराएंगे, होटल छोड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!