झज्जर. हरियाणा के झज्जर जिले के बादली कस्बे में केएमपी यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे के टोल नाके के पास एक महिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला है. उसके गले पर तेजधार हथियार के निशान पाए गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बादली थाने के एसएचओ बाबूलाल ने बताया कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है और वारदात को अंजाम देकर शव को यहां पर फेंका गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला के गले पर तेजधार हथियार के कई निशान है. इतना ही नहीं शरीर के कई अंगों पर भी चोट के गहरे निशान दिखाई दे रहे हैं.
महिला ने सफेद रंग का सूट पहना हुआ था. हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. बादली क्षेत्र देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है. इसलिए शव मिलने की सूचना राजधानी दिल्ली के थानों में भी पहुंचाई गई है.
पुलिस का कहना है कि महिला के शव के पहचान के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. महिला कौन है, यहां कैसे पहुंची और इसकी हत्या क्यों और किसने की यह सब सवाल पुलिस के लिए फिलहाल पहेली बने हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Haryana police, Murder
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 07:26 IST
.