हरियाणा में 22 आइपीएस का तबादला, सोनीपत और नारनौल के एसपी बदले, हनीफ कुरैशी पंचकूला के सीपी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने मंगलवार को 22 आइपीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य सरकार ने सोनीपत और नारनौल जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया, जबकि खेल निदेशक पंकज नैन को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीआइजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

कई राज्यों में गहरा सकता है बिजली संकट, अप्रैल के पहले 15 दिनों में बिजली की मांग 38 वर्षों के उच्चतम स्तर पर

आइआरबी भोंडसी के आइजी डा. हनीफ कुरैशी को पंचकूला का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। साथ में वह अक्षय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक कम सचिव का कार्यभार भी देखेंगे। आइजी आधुनिकीकरण अमिताभ सिंह ढिल्लो को आइजी साइबर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

बीजेपी महिला मंडलाध्यक्ष रामरती ने उत्कृष्ट समाजिक कार्यों के लिए उडान ग्रुप महिला विंग को किया सम्मानित… देखिए लाइव…

इन अधिकारियों के हुए तबादले

नाम                   मौजूदा पद                     नई पोस्टिंग

  1. सीएस राव – निदेशक एचपीए मधुबन – निदेशक एफएसएल मधुबन का अतिरिक्त कार्यभार
  2. सौरभ सिंह – आइजी सुरक्षा एवं पंचकूला के पुलिस आयुक्त – आइजी सुरक्षा एवं आइआरबी भोंडसी का अतिरिक्त कार्यभार
  3. बी सथीश बालन – आइजी एसटीएफ भोंडसी एवं आइजी जेल – आइजी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार
  4. डा. अरुण सिंह – डीआइजी एचपीए मधुबन – डीआइजी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो
  5. शिवचरण – डीआइजी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो – डीआइजी एचएपी मधुबन व एचपीए मधुबन का अतिरिक्त कार्यभार
  6. राहुल शर्मा – एसपी सोनीपत- एसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो
  7. राजेंद्र कुमार मीणा – कमांडेंट पांचवीं बटालियन एचएपी मधुबन एवं द्वितीय बटालिया व एसपी यातायात करनाल – एसपी यातायात का कार्यभार वापस लिया और एसपी साइबर व एसपी आइटी का अतिरिक्त कार्यभार
  8. हिमांशु गर्ग – एसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो एवं एसपी आइटी – एसपी सोनीपत
  9. चंद्रमोहन – एसपी नारनौल – एसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो
  10. उपासना – एएसपी सोनीपत – डीसीपी दक्षिण गुरुग्राम
  11. विक्रांत भूषण – एएसपी झज्जर – एसपी नारनौल
  12. पूजा वशिष्ठ – एएसपी समालखा – एएसपी हिसार
  13. निकिता खट्टर – एएसपी गोहाना – एएसपी सोनीपत, साथ में गोहाना सब डिविजन का अतिरिक्त कार्यभार
  14. गौरव – एएसपी असंध – एडीशनल एसपी असंध
  15. सिद्धांत जैन – एएसपी महेंद्रगढ़ – एडीशनल एसपी महेंद्रगढ़
  16. अमित यशवर्धन – एएसपी बादली – एडीशनल एसपी बादली
  17. हेमेंद्र कुमार मीणा – एएसपी महम – एडीशनल एसपी महम
  18. विनोद कुमार – डीसीपी दक्षिण गुरुग्राम – एसपी कमांडो नेवल करनाल, साथ में एसपी यातायात करनाल का अतिरिक्त कार्यभार
  19. भूपेंद्र सिंह – कमांडेंट प्रथम आइआरबी भोंडसी एवं एसपी एसटीएफ – कमांडेंट प्रथम आइआरबी भोंडसी, एसपी स्टेट क्राइम ब्रांच गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार
  20. कुशलपाल सिंह (एचपीएस) – एडीशनल एसपी हिसार – डीसीपी बल्लभगढ़
  21. जयवीर सिंह (एचपीएस) – डीसीपी बल्लभगढ़ – एसपी एसटीएफ गुरुग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!